-
मालकानगिरि में छायी शोक की लहर
-
ओएनजीसी ने दिये जांच के आदेश
भुवनेश्वर. मुंबई तट से लगभग 50 समुद्री मील दूर अरब सागर में नये पवन हंस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में एक ओड़िया भू-विज्ञानी समेत चार लोगों की मौत हो गई. हेलीकाप्टर में दो पायलट समेत कुल नौ लोग सवार थे. सभी मृतकों की पहचान ओएनजीसी के कर्मचारी के रूप में हुई. इसमें ओड़िया भू-विज्ञानी सत्यंवदा पात्र भी शामिल हैं. अन्य की पहचान मुकेश पटेल, विजय मंडलोई और संजू फ्रांसिस के रूप में बतायी गयी है. पात्र ओडिशा के मालकानगिरि जिले के निवासी थे. पिछले साल उनकी शादी हुई थी और उनकी पत्नी तीन महीने की गर्भवती हैं. पात्र के निधन के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार को देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई हाई फील्ड्स से करीब 175 किलोमीटर दूर सागर किरण तेल रिग ऑफ के पास अरब सागर के पानी में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 और किरण तेल रिग ऑफ से एक नाव द्वारा बचाव कार्य किया गया, जबकि भारतीय तटरक्षक बल ने भी प्रयासों में अपनी हवाई और अन्य संसाधनों को तैनात किया. इस निकाले गये नौ लोगों में से चार बेहोश थे और उन्हें नौसेना के एक हेलीकॉप्टर से मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ओएनजीसी ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.