-
सर्वदलीय़ बैठक में लिया गया निर्णय
भुवनेश्वर. मानसून सत्र में विधानसभा की कार्यवाही प्रतिदिन 5 घंटे के बजाय 6 घंटे चलेगी. विधानसभा सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण विधानसभा में कार्यवाही को पहले पांच घंटा कर दिया गया था. अब इसे दोबारा बढ़ाकर 6 घंटा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सुबह 10.30 से 1.30 व शाम को 4 बजे से 7 बजे तक कामकाज होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में विपक्षी भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कोविद के मामले कम होने के कारण इस बार स्वाभविक रुप से सदन की कार्यवाही को चलाया जाये. पत्रकारों को सदन के अंदर प्रैस गैलरी से रिपोर्टिंग की सुविधा दिया जाये, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष व सरकार की ओर से कहा गया है कि फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस कारण जोखिम नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव का एक पत्र राज्य सरकार के पास आया है, जिसमें कोरोना को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इस मामले में अंतिम निर्णय विधानसभा अध्यक्ष लेंगे.
मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर चिंता
साथ ही इस बैठक में विपक्ष द्वारा इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की गई कि सदन में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अनुपस्थित रहते हैं. यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री को विधानसभा में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के दौरान उपस्थित रहने की मांग की.
दो जुलाई को पेश होगा बजट
उल्लेखनीय है कि आगामी दो जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है. पहले दिन ही राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे. दो चरणों में होने वाले इस सत्र में कुल 24 कार्य दिवस निर्धारित किये गये हैं. इस सत्र को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी.