भुवनेश्वर. गांधीजी की 150वीं जयंती मनाये जाने के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में गांधी शांति केन्द्र का लोकार्पण किया. खंडगिरि- चंदका मार्ग पर पांच एकड़ की जमीन पर बने
इस केन्द्र के लोकार्पण के अवसर पर बिड़ला ग्रुप के राजश्री बिड़ला भी उपस्थित थे. इस अवसर पर राज्य के संस्कृति मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही, विज्ञान व तकनीकी मंत्री अशोक पंडा व अन्य लोग भी उपस्थित थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस केन्द्र में गांधीजी के प्रतिमूर्ति साथ शांति व अहिंसा से जुड़ी जानकारियां हैं. विभिन्न समय पर गांधीजी ने सात बार ओडिशा का दौरा किया था. इस संबंधी जानकारी भी यहां उपलब्ध है.