-
कई कंपनियों ने हजारों करोड़ रुपये निवेश करने को लेकर जतायी रूचि
-
दुबई में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले निवेशक
भुवनेश्वर. आने वाले दिनों में ओडिशा में निवेश की बौछार होने वाली है. दुबई में शुरू हुए ओडिशा इंवेस्टर्स मीट-2022 के पहले दिन निवेशकों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलकर ओडिशा में निवेश की इच्छा जतायी है. ओडिशा में उद्योगों के साथ-साथ होटल उद्योग के प्रति भी निवेशकों का रुझान देखने को मिला है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर बताया है कि तबलेज, लुलु फाइनेंशियल ग्रुप और ट्वेंटी-14 होल्डिंग्स के एमडी अदीब अहमद ने वेलनेस पर केंद्रित लग्जरी होटल बनाने के लिए 500 करोड़ के निवेश की योजना बनायी है. नवीन ने बताया कि शोभा लिमिटेड के अध्यक्ष पीएनसी मेनन से मिलकर खुशी हुई. सोभा रियल्टी ने ओडिशा में धातु, धातुकर्म और आतिथ्य क्षेत्र में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा व्यक्त किया है. इसके साथ ही शराफ ग्रुप के इब्राहिम शराफ ने ओडिशा में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. इधर, कुवैत के एनबीटीसी ग्रुप के पार्टनर और एमडी केजी अब्राहम ने यूरिया प्लांट में 5,000 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है. तब्रीड ग्रुप के एमडी डॉ युसूफ अल हम्मादी ने भुवनेश्वर में एक आईसीटी परिसर में 1,000 करोड़ निवेश करने का इरादा व्यक्त किया.
सरकार देगी पूरा सहयोग – नवीन
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी निवेशकों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की तथा राज्य में निवेश करने में पूरा सहयोग देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि ओडिशा में परियोजनाओं को गति प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा. उद्योग के लिए तैयार बुनियादी ढांचे और कुशल कार्यबल के साथ सुविधा और समर्थन दिया जायेगा.