भुवनेश्वर. मामस, भुवनेश्वर की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय न्यू मेरियन होटल में दो दिवसीय फ्यूजन जी डीजाइनर हाऊस मेड प्रदर्शनी समारोह के आमंत्रित विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक अनन्त नारायण जेना तथा भुवनेश्वर की महापौर सुलोचना दास द्वारा उद्घाटित हो गई. दोनों विशिष्ट मेहमानों ने आयोजन को नारी सशक्तिकरण की दिशा में मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर की अच्छी पहल बताया. गौरतलब है कि प्रदर्शनी में पूरे भारत से लगाये गये कुल 60 स्टालों पर घरेलू यूज में प्रयुक्त होनेवाली हस्त निर्मित सामग्रियों की नुमाइश देखने को मिली, जिनमें ड्रेस, साड़ी, चादर, बेडशीट, ज्वेलरी, सजावट तथा श्रृंगार आदि की सामग्रियां नजर आईं. घर से तैयार खाद्य सामग्रियों में केक, पेस्ट्री, चटपटे व्यंजन, लड्डू तथा पाचख आदि के स्टाल थे. पूरे दिनभर भुवनेश्वर की महिलाओं ने अच्छी खरीदारी कीं. आयोजन में सहयोग संयोजिका सुधा खण्डेलवाल के साथ-साथ स्नेहा गुप्ता, वीणा बिड़ला, प्रवीणा भण्डारी, स्नेहा अग्रवाल तथा कृष्णा अग्रवाल आदि का रहा. सावन के आगमन की प्रतीक्षा में आयोजित यह प्रदर्शनी यादगार रही.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …