पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ, देव बलभद्र और देवी सुभद्रा की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा के लिए बड़दांड में रथों को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है. बड़दांड में रथों को सजाने में सेवायत जुट गये हैं. आज रथ के ऊपर छतरी भी लगा दी गयी है.
ओडिशा में 271 गिरफ्तार, इनमें 20 पुलिसकर्मी भी शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता निदेशालय ने राज्य …