-
1.03 किलोग्राम वजन की ब्राउन शुगर बरामद, चार गिरफ्तार
भुवनेश्वर. ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजधानी भुवनेश्वर और खुर्दा में सक्रिय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान उनके पास 1.03 किलोग्राम वजन की ब्राउन शुगर बरामद हुई. इसकी कीमत लगभग 1.03 करोड़ रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार आरोपियों की राकेश कुमार बारिक, बिरंची नारायण साहू, जगबंधु बिस्वाल और संतोष राउतराय के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, ये सभी खुर्दा जिले के रहने वाले हैं और कल एसटीएफ द्वारा की गई छापेमारी के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया. चारों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 21 (सी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी देते हुए एसटीएफ ने कहा कि राजधानी के बाहरी इलाके से बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की खेप की जांच शुरू कर दी गई है. एसटीएफ ने पिछले दो साल में 55 किलो ब्राउन शुगर, 202 ग्राम कोकीन और 111 क्विंटल गांजा जब्त किया है. इस दौरान कुल 156 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.