-
नुआपड़ा में पाटधरा जंगल के पास चार टिफिन बम मिले
-
कलाहांडी के नापडालू जंगल में नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी
-
सुरक्षाबलों ने विस्फोटक, गोला-बारूद, पोस्टर, किताबें और किट बैग जब्त किया
बिभा तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा के नुआपड़ा और कलाहांडी जिलों में सुरक्षाबलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया. इस दौरान नुआपड़ा पाटधरा जंगल के पास से चार टिफिन बम और कलाहांडी जिले में नक्सलियों के ठिकाने का खुलासा किया गया है.
हालही में नुआपड़ा जिले में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गये. इस घटनास्थल के पास ही विस्फोटक जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, एक वैज्ञानिक दल ने तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान पाटधारा जंगल के पास चार टिफिन बम और अन्य विस्फोटक बरामद किये गये. सूत्रों ने बताया कि सभी विस्फोटकों को सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया है. यह संदेह जताया गया है कि माओवादियों ने विस्फोटकों को हमले करने के इरादे से फेंक दिया था.
इधर, कलाहांडी के मदनपुर रामपुर थाना क्षेत्र के नापडालू जंगल में नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी कर सुरक्षाबलों ने विस्फोटक, गोला-बारूद, पोस्टर, किताबें और किट बैग बरामद किया है.
रविवार को कलाहांडी पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये गये कुल 4 आईईडी, 4 जीवित गोला-बारूद, दवाएं, सोलर पैनल, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई. कलाहांडी के एसपी अभिलाष जी ने बताया कि इस स्थान पर 30 नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इन सामानों की बरामदगी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
गुरुवार को लाबनगड़ा जंगल में कलाहांडी पुलिस, एसओजी और डीवीएफ जवानों के साथ-साथ सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने एक अभियान के दौरान एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान माओवादियों ने एलएमजी और अन्य स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी.