-
मीडिया में बिजली के संकट की खबर छाने के बाद हरकत में आयी सरकार
-
युद्धस्तर पर शुरू हुआ बिजली के खंभे और ट्रांस्फार्मर लगाने का काम
बिभा तिवारी, भुवनेश्वर
एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पैतृक गांव में बिजली के संकट की खबर के मीडिया में छाये रहने के बाद राज्य सरकार तत्काल हरकत में आ गयी है. गांव में विद्युतीकरण के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने मयूरभंज के कुसुमी प्रखंड के डुंगुरीशाही स्थित मुर्मू के गांव में बिजली के खंभे और ट्रांस्फार्मर लगाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. द्रौपदी मुर्मू का पैतृक गांव मयूरभंज जिले के रायरंगपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर कुसुम प्रखंड के उपरबेड़ा का डूंगुरीशाही में है. द्रौपदी मुर्मू की लगभग जीत पक्की देखकर गांव के लोगों को काफी गर्व महसूस हो रहा है. हालांकि ग्रामीणों ने कल नाराजगी व्यक्त की थी कि उनके गांव को अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला था. इसके बाद यह खबर देशभर से मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. मीडिया में इस समस्या के छाये रहने के बाद सरकार तत्काल में हरकत में आयी गांव के विद्युतीकरण का काम शुरू हो गया. ट्रैक्टर से बिजली के खंभे और ट्रांस्फार्मर लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचे और खंभों को खड़ा करने का काम शुरू कर दिया. खंभे लगाने और ट्रांस्फार्मर लगाने का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस काम में तेजी को देखते हुए लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है और लोगों ने कहा कि बेटी द्रौपदी मुर्मू ने अपने मायके को रौशन कर दिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
