कटक. कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में किशन कुमार मोदी और सुरेश कुमार शर्मा के बीच मुकाबला होना तय है. आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. दोनों उम्मीदवारों में से किसी ने भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. यह जानकारी आज यहां सीएमएस की चुनाव समिति ने दी है. हालांकि इससे पहले चार लोगों ने नामांकन के लिए पर्चा लिया था, लेकिन हेमन्त अग्रवाल ने किशन मोदी को अपना समर्थन देते हुए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. इसके साथ ही नामांकन पत्र लेने वाले ओम प्रकाश अग्रवाल ने भी अपना पर्चा दाखिल नहीं किया. इस कारण अब कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के लिए किशन मोदी और सुरेश शर्मा के बीच मुकाबला होगा.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …