-
भाजपा प्रवक्ता उमाकांत पटनायक ने दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया से मिलकर सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. केन्द्रापड़ा जिले में एक सरकारी मेडिकल कालेज व अस्पताल स्थापना करने की मांग लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमाकांत पटनायक ने केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख लक्ष्मण मंडाविया से मुलाकात की है. नई दिल्ली के निर्माण भवन स्थित स्वास्थ्य मंत्री श्री मंडाविया के मंत्रालय में उन्हें भेंटकर पटनायक ने इस संबंधी ज्ञापन सौंपा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें इस मांग पर सहृदयता के साथ विचार करने का आश्वासन दिया.
उमाकांत पटनायक ने इसी मांग को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा भारती प्रवीण पावर से मुलाकात की और उन्हें भी ज्ञापन सौंपा. उन्होंने भी इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
पटनायक ने बताया कि केन्द्रापड़ा जिले में मेडिकल कालेज की आवश्यकता है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश में स्वास्थ्य अव संरचना पर विशेष ध्यान दे रही है. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि केन्द्र सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर केन्द्रापड़ा के लोगों के लिए मेडिकल कालेज व अस्पताल की स्थापना करेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
