भुवनेश्वर. आगामी जुलाई के पहले सप्ताह में दसवीं बोर्ड के नतीजे घोषित होंगे. शनिवार को राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कापियों का मूल्यांकन के लिए सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जुलाई के पहले सप्ताह नतीजे घोषित होंगे. इस बारे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा हुई है. इसकी तिथि कब होगी यह शीघ्र बताया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा इस बार 29 अप्रैल से प्रारंभ हो कर 7 मई को समाप्त हुआ था. कापियों का मूल्यांकन कार्य 21 मई से प्रारंभ हुआ था.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …