ब्रह्मपुर. स्थानीय पुलिस ने शहर में गलत पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग और गलत रूट में ड्राइविंग को लेकर एक अभियान चलाया तथा दोषी पाये जाने पर जुर्माना ठोंका. जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह के दौरान गलत पार्किंग के कुल 1330 मामले पाये गये, जिसमें दुपहिया वाहन से संबंधित 1192 मामले तथा चौपहिया वाहन से संबंधित 138 मामले थे. इनसे कुल 6,59,000 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया है. इसी तरह से एक दिन में ट्रिपल राइडिंग के 201 मामले पाये गये और इनसे जुर्माना के रूप में 2,22,000 रुपये वसूल किया गया. गलत रूट में वाहन चलाने को लेकर 162 मामले पाये गये, जिसमें दुपहिया वाहन से संबंधित 146 मामले और चौपहिया वाहन से संबंधित 16 मामले थे, जिनसे जुर्माने के रूप में 1,13,500 रुपये वसूल किया गया.
Check Also
मुख्यमंत्री का संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्नान
राज्यस्तरीय संविधान दिवस मनाया गया मुख्यमंत्री ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया लोगों से …