ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के आंकुशपुर में पुलिस की एक विशेष टीम ने विदेशी शराब की अवैध निर्माण इकाई का खुलासा किया है. मौके से काफी मात्रा में विदेशी शराब, स्टीकर और अन्य वस्तुएं बरामद की गयी हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ सरवन विवेक एम के निर्देशानुसार सदर थाने द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसके बाद आंकुशपुर में कल शाम एक घर में छापेमारी की गई. इस दौरान उपरोक्त आरोपी व्यक्तियों और मिलावटी विदेशी शराब के अवैध निर्माण की एक इकाई पता चला. ये आरोपी व्यक्ति दूसरों की सहायता से ऐसी इकाई चला रहे थे.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …