बालेश्वर. जिले के सहदेवखुंटा मॉडल पुलिस ने राज्य के विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी चिन्मय पंडा उर्फ पापा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पापा को फोन पर फिरौती मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सहदेवखुंटा थाने में मामला (203/22 व 204/22) दर्ज कर गिरफ्तार किया है. सहदेवखुंटा थाना, शिल्पांचल थाना, टाउन थाना और सदर थाना समेत जिले के विभिन्न थानों में पापा के नाम पर 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि व्यापारियों, बिल्डर, ठेकेदार, सरकारी अधिकारी, नेताओं को धमका कर वह फिरौती वसुलता था. जरूरत पड़ने पर कई जघन्य अपराध भी करता था. वह पहले भी कई बार जेल से छूट चुका था, लेकिन जमानत पर छूट आता है. कुछ दिन पहले शहर में हो रहे हत्या, लूट, चोरी, छिनतई जेसे अपराध बढ़ने के बाद पुलिस सक्रिय होकर अपराधियों को पकड़ने में लगी है.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …