भुवनेश्वर. एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को ओडिशा कांग्रेस के विधाय़क समर्थन नहीं देंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू भाजपा के नीति व आदर्श से जुड़ी हुईं हैं. इस कारण कांग्रेस उन्हें समर्थन नहीं दे सकती. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू के नाम की घेषणा से पहले विपक्ष ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इस कारण एक व्यक्ति को चुनाव में प्रत्याशी बना कर किसी दूसरे को समर्थन करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कितना भी अच्छा क्यों न हो, उनका आचरण कितना अच्छा क्यों न हो, यदि वह आरएसएस या भाजपा के विचारधारा से जुड़ा हुआ है, तो उसे कांग्रेस उसे कदापि समर्थन नहीं दे सकती. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू एक अच्छी राजनेता व अच्छी व्यक्तित्व की हैं, लेकिन वह भाजपा से हैं. बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा विधानसभा के सभी विधायकों से पार्टी लाइन से ऊपर आकर द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मतदान करने की अपील की थी. इस पर कटाक्ष करते हुए मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री को यदि ओडिशा के लोग इतने अच्छे लगते हैं, तो ओडिशा के बाहर के लोगों को उन्होंन राज्यसभा में क्यों भेजा क्यों? राज्यसभा के लिए ओडिशा में योग्य व्यक्ति नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा व बीजद मिले हुए हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
