कोरापुट. कोरापुट जिले के सदर थाना क्षेत्र के माझीगुड़ा गांव में बारिश के जमे हुए पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी, जिसमें तीन बच्चियां शामिल हैं. बताया गया है कि यहां के पास में सड़क निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गये हैं. इसमें भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. सूत्रों ने बताया कि दोपहर में गांव की गली में बच्चे खेल रहे थे. इस बीच उनमें से चार बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों और पुलिस की मदद से बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तबतक उन्होंने दम तोड़ दिया था. इस संबंध में कोरापुट सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
