भुवनेश्वर. भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के नवरंगपुर, कलाहांडी, कंधमाल, रायगड़ा, गंजाम, बौध, अनुगूल, कटक, ढेंकानाल, मयूरभंज, बालेश्वर, केंदुझर, भद्रक और जाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी किया है. अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. भुवनेश्वर और उसके पड़ोस में आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहने के साथ-साथ गरज-तड़क की संभावना है और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 24 से 25 जून तक की सुबह 08.30 बजे तक बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, केंदुझर, ढेंकानाल, अनुगूल, बौध, सोनपुर, कंधमाल, संबलपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही बरगढ़, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, ढेंकानाल, केंदुझर, मयूरभंज, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, बौध, कंधमाल, सोनपुर, बलांगीर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
26 जून की सुबह तक नुआपड़ा, नवरंगपुर, बलांगीर, बरगढ़, कलाहांडी, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है. 27 जून की सुबह तक ओडिशा के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 28 जून की सुबह 08.30 बजे तक दक्षिण आंतरिक ओडिशा के गजपति, गंजाम जिलों में कई स्थानों पर और ओडिशा के बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर और रायगड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …