भुवनेश्वर – बीजू जनता दल के तीन नेता प्रणव प्रकाश दास, संजय दासवर्मा व प्रताप केशरी देव को नयी जिम्मेदारी दी गई है । बीजद सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रणव प्रकाश दास को पार्टी के संगठन महामंत्री, तथा संजय दासवर्मा को पार्टी मुख्यालय के प्रभारी महामंत्री के रुप में जिम्मेदारी दी गई है । इसी तरह प्रताप केशरी देव को रिटर्निंग आफिसर की जिम्मेदारी दी गई है । उल्लेखनीय है कि पहली बार पार्टी के संगठन महामंत्री, पार्टी मुख्यालय के प्रभारी महामंत्री के पदों का बीजद में सृजन किया गया है । इससे पहले इस तरह के पद केवल भारतीय जनता पार्टी में होते थे ।
Check Also
1,396 करोड़ का बैंक लोन घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई
भुवनेश्वर के खनन कारोबारी के दो लॉकर भी फ्रीज लग्जरी गाड़ियां, …