भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज वेटिकन सिटी में रोम के पोप फ्रांसिस और कैथोलिक चर्च के प्रमुख से मुलाकात की. इसके साथ ही नवीन पटनायक पोप फ्रांसिस से मिलने वाले भारत के पहले मुख्यमंत्री हो गये हैं. इससे पहले किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात नहीं की है. आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनसे साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने लिखा है कि पोप फ्रांसिस से मिलना एक परम आनंदायक रहा है. मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात करने के लिए उनको धन्यवाद दिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …