भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 45 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं. इनमें से 27 व्यक्ति संगरोध में हैं, जबकि 18 स्थानीय संपर्क हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 317 है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर आज दी है. विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,696 नमूनों का परीक्षण किया गया था. राज्य की कोविद-19 परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 0.38 प्रतिशत थी. अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 3, कटक जिले में 12, ढेंकानाल जिले में 2, जाजपुर जिले में 2, खुर्दा जिले में 18, मयूरभंज जिले में 1, पुरी जिले में 1, संबलपुर जिले में 1 तथा स्टेट पूल में 4 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …