-
प्रत्येक बटालियन के लिए 221 पदों को मंजूरी
भुवनेश्वर. ओडिशा में तीन इंडिया बटालियन के लिए 663 पदों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंजूरी प्रदान की है. प्रत्येक बटालियन के लिए 221 पदों का सृजन किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नये सृजित किये गय़े पदों में 1 डिप्टी कमांडेट, 18 हावलदार मेजर, 23 हावलदार, 154 कांस्टेबल, 1 इंस्पेक्टर (डब्ल्यूटी), 2 सब-इंस्पेक्टर (डब्ल्यूटी), 4 हवलादार (डब्ल्यूटी), 13 कांस्टेबल (डब्ल्यूटी),1 हेड क्लर्क, 1 मेडिकल आफिसर, 2 फार्मासिस्ट, 1 स्टाफ नर्स शामिल है.
इसी तरह प्रत्येक बटालियन में विभिन्न सहायक कार्यों के लिए 44 पदों को सृजन किया गया, जो आउट सोर्सिंग के जरिये भरा जायेगा. तीन बटालियनों के लिए कुल 132 आउट सोर्सिंग पदों का सृजन किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
