भुवनेश्वर. राज्य के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने नुआपड़ा जिले के पाटधारा इलाके में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. डीजीपी ने शहीदों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर पर यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस और सीआरपीएफ यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ न जाए और मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि जब तक माओवादियों का सफाया नहीं हो जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …