ढेंकानाल. जिले के गोंदिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान थुरू नायक और लक्ष्मण बरडा के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, इस दौरान उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला तुलसी हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गईं. बताया जाता है कि घटना कपिलाश-टांगी रोड पर गोंदिया थाना क्षेत्र के सोरिसियापड़ा गांव के पास हुई. ये तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार से मोटरसाइकिल टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गया. दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तुलसी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है, जबकि कार चालक फरार हो गया है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …