भुवनेश्वर. स्थानीय उत्कल अनुज हिन्दी वाचनालय में परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने अपनी नई कार्यकारिणी की. इसकी अध्यक्षता उद्योगपति जगदीश मिश्र ने की. मिश्र नई कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार हैं. पुरोहित ने सबसे पहले परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर के आगत सभी का अभिवादन और आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने नई टीम की घोषणा की, जिसमें उपाध्यक्ष द्वय हैं गजानन शर्मा तथा सजन लढ़ानिया. सचिव किशन खण्डेलवाल तथा कोषाध्यक्ष मुरारीलाल खण्डल. दो सह-सचिव सीताराम शर्मा तथा संजय शर्मा. मुरारीलाल लढ़ानिया, रमेश शर्मा, दिनेश शर्मा तथा नन्दकिशोर शर्मा को सलाहकार की जिम्मेदारी मिली है. उनकी नई कार्यकाकरिणी में रमेश जोशी, महेश शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, अशोक शर्मा, अरुण शर्मा, रामगोपाल शर्मा, तेज प्रकाश शर्मा, मुकेश कारीक, चिरंजीलाल शर्मा, पुरुषोत्तम पाण्डेय तथा नरेश शर्मा. बैठक में सेवा के सभी प्रकल्पों को और अधिक कारगर बनाने पर सघन विचार-विमर्श हुआ. साथ ही साथ परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर के जरुरतमंदों को आर्थिक सहायता आदि उपलब्ध कराने पर भी रजामंदी हुई. साथ ही साथ स्थानीय कैपिटल होस्पिटल तथा एम्स में प्रत्येक महीने मरीजों को परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर की ओर से फल दिया जाएगा.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …