भुवनेश्वर. फ्रेण्ड्स आफ ट्राइबल सोसाइटी, भुवनेश्वर चैप्टर के अध्यक्ष अजय अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में मनसुख सेठिया, प्रकाश भुरा, गजानन शर्मा, ओमप्रकाश तुलस्यान, नरेश अग्रवाल, सीए, घनश्याम पेड़िवाल तथा शिवकुमार शर्मा की टीम सबसे पहले भुवनेश्वर से ढेंकानाल अंचल, रसोल संचा, कुनुवा(कातेनी) विद्यालय आदि स्थलों पर पहुंची. कुल 20 गांवों का दौरा किया. ग्रामीण जन स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए उन गांवों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित की. जीवन में योग के महत्त्व को बताया. सामूहिक योग प्रदर्शन किया. ग्रामीणों, महिलाओं तथा बच्चों ने भी इस अभियान में पूर्ण सहयोग दिया. फ्रेण्ड्स आफ ट्राइबल सोसाइटी, भुवनेश्वर चाप्टर की ओर से ग्रामीणों को अल्पाहार आदि भी उपलब्ध कराया गया.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …