Home / Odisha / भुवनेश्वर मारवाड़ भवन में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

भुवनेश्वर मारवाड़ भवन में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

  •  विश्व शांति फाउण्डेशन के संस्थापक विशाल अवतार ने किया नेतृत्व

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के मारवाड़ भवन में प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक विश्व शांति फाउण्डेशन के संस्थापक विशाल अवतार के नेतृत्व में मनाया गया 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस. फिजीकल लाइव सेशन के उपरांत विश्व योग दिवस का शुभारंभ हुआ. जहां इस आध्यात्मिक ज्ञान ध्यान के कार्यक्रम की शुरुआत वर्ल्ड पीस फाउंडेशन की सीनियर मेंटर विनीता बागड़िया ने की. विनीता बागड़िया ने वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों को एक छोटा व प्रभावकारी ध्यान कर दिव्य उर्जा से भर दिया.
वर्ल्ड पीस फाउंडेशन के संस्थापक विशाल अवतार ने मंच पर योग-विज्ञान, महर्षि पतंजलि के योग सूत्र के माध्यम से बहुत ही सहज तरीके से समझाया. उनके अनुसार, अष्टांग योग पतंजलि के द्वारा ध्यान समाधि तक पहुंचने का मार्ग है. योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम, आसन या मुद्रा नहीं है. न ही इसे मुद्रा और आसान तक सीमित रखना चाहिए. वास्तव में योग का उद्देश्य स्वयं के सत्य का बोध कराना है, अपने इस शरीर में रहते हुए समाधि तक पहुंचाना है. उन्होंने यह भी बताया कि नियमित ध्यान, सज्जन सांगत्य, गुरु सानिध्य, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और स्वाध्याय के द्वारा शरीर में रहते हुए समाधि में पहुंचना हर एक के लिए संभव है.
उन्होंने सभी को गहन ध्यान का अनुभव करवाया. वहां उपस्थित कई प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए कि किस तरह उन्होने अपने शरीर में बहुत ही व्यापक उर्जा को महसूस किया. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ओड़िशा प्रदेश प्रांतीय अध्यक्षा चंदा संतुका, महिला समिति की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर, अध्यक्ष संजय लाठ, आपणो परिवार भुवनेश्वर, अध्यक्ष पूरन मल अग्रवाल के साथ-साथ संगठन के सदस्य मौजूद थे. इस कार्यक्रम मुख्य आर्कषण मेडिटेशन मेगा मैराथन का भव्य शुभारंभ वर्ल्ड पीस फाउंडेशन के संस्थापक विशाल अवतार के द्वारा हुआ.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *