-
कहा-कोणार्क को रेल लाइन से जोड़ने के लिए सर्वे शीघ्र
भुवनेश्वर. केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि कोणार्क को रेल लाइन से जोने के लिए शीघ्र ही सर्वे का कार्य किया जाएगा. इसे पुरी या किसी अन्य स्थान से जोड़ने के लिए सर्वे की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा में शीघ्र ही 5-जी सेवा का शुभारंभ होगा. पहले चरण में जिन शहरों में 5-जी सेवा शुरु की जा रही है, उनमें ओडिशा एक भी शहर नहीं है. अगस्त व सितंबर माह में देश के कुछ शहरों में 5-जी सेवा शुरू की जा रही है. इसमें ओडिशा का एक भी शहर नहीं है. आगामी चरण में ओडिशा के शहरों को शामिल किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर राजनीति न करने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा व भविष्य़ को ध्यान में रखकर इस योजना की कल्पना की गई है. इसका स्वागत किया जाना चाहिए. इसे लेकर अनावश्यक राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने युवाओं से अपील की कि रेलवे, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक संपत्ति है. इसलिए उनकी रक्षा करना उनका दायित्व है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
