-
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हुए शामिल
भुवनेश्वर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोणार्क के सूर्य मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल, इलेक्ट्रोनिक्स व सूचना प्रौद्यगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव सम्मिलित हुए. इस कार्यक्रम में विभिन्न केन्द्रीय सरकारी संस्था, विभिन्न विद्याल. महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा योग विशेषज्ञ शामिल हुए.
इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि नियमित योगाभ्यास करने पर शरीर शक्तिशाली होने के का साथ साथ शरीर की अंदरुनी रक्षा प्रणाली भी सुदृढ़ होती है. भारत में विकसित हुए योग शरीर व मन के बीच समन्वय स्थापित करता है तथा शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिकता को एकजुट करता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में पूर्व तट रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.