-
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
भुवनेश्वर. ओडिशा के अधिकांश स्थानों पर 25 जून तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण या दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के कारण समुद्र भी अशांत हो सकता है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज यह जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्यभर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और आंधी के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसे देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है.