भुवनेश्वर. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में प्रभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशक, इंद्रमणि त्रिपाठी, निदेशक (तकनीकी) सुरेंद्र नाथ परिडा और संयुक्त सचिव बिष्णुप्रिया साहू ने सिंह का स्वागत किया. औपचारिक स्वागत के बाद सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की और विभाग के कामकाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. सिंह ने पूरे भारत में सभी भक्ति टीवी चैनलों पर रथयात्रा के निर्बाध लाइव प्रसारण पर जोर दिया. इसके अलावा देश में भक्तों को भव्य आयोजन के कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करने पर जोर दिया. इस दौरान त्रिपाठी ने इस वर्ष रथयात्रा के सुचारू संचालन और प्रसारण के लिए विभाग द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
