Home / Odisha / संजय कुमार सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पदभार प्रभार ग्रहण

संजय कुमार सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पदभार प्रभार ग्रहण

भुवनेश्वर. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में प्रभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशक, इंद्रमणि त्रिपाठी, निदेशक (तकनीकी) सुरेंद्र नाथ परिडा और संयुक्त सचिव बिष्णुप्रिया साहू ने सिंह का स्वागत किया. औपचारिक स्वागत के बाद सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की और विभाग के कामकाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. सिंह ने पूरे भारत में सभी भक्ति टीवी चैनलों पर रथयात्रा के निर्बाध लाइव प्रसारण पर जोर दिया. इसके अलावा देश में भक्तों को भव्य आयोजन के कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करने पर जोर दिया. इस दौरान त्रिपाठी ने इस वर्ष रथयात्रा के सुचारू संचालन और प्रसारण के लिए विभाग द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया.

Share this news

About desk

Check Also

दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार

भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *