कटक. सालेपुर ब्लॉक, गोपीनाथपुर हरिडा पड़िया में विजयानंद युवा परिषद एवं रोटरी क्लब विरुपा के तत्वाधान में त्रिदिवसीय क्षेत्रीय रज महोत्सव मनाया गया. इसके समापन समारोह में शिक्षाविद विरंचि नारायण की अध्यक्षता में आयोजित उक्त उत्सव में कटक की चिरपरिचित विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. उन्होंने अपने व्यक्तव्य में उपस्थित सभी ग्राम अंचल वॉशियों को ओड़िशा के मुख्य पर्व रजो की शुभकामनाएं देते हुए गांव बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इन बच्चों की कलाकारी देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा था जैसे कि हम दूरदर्शन के सामने बैठकर कार्यक्रम देख रहे हैं. विजयानन्द युवक परिषद के सचिव विश्वरंजन साहू ने स्वागत भाषण देते हुए उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया. इस भव्य समारोह में से सम्मानित अतिथि के रूप में जगतपुर थानाधिकारी रवींद्रनाथ मेहर, पागा फांडी अधिकारी कुंजबिहारी धीर, चलचित्र परियोजक दिलीप दास, समाजसेवी ब्रह्मानंद मोहंती, 43 नंबर वार्ड अध्यक्ष सुनीता मल्लिक, रोटरी क्लब कटक पूर्व अध्यक्ष अक्षय कुमार नायक, सूजिताभ सथपथि, दुर्योधन साहू उपस्थित. सभी ने रज महोत्सव पर्व पर प्रकाश डालते कार्यक्रम की सराहना की. त्रिदिवसीय रज महोत्सव पर किशोरी, महिलाओं, छोटी बालिकाओं के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि सम्पत्ति मोड़ा एवं अन्य अतिथियों ने ट्रॉफी एवं सर्टिफ़िकेट प्रदान किया. इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए श्रीमती ज्योतिर्मय, श्रीमती निरुपमा सामल एवं सुकुमार विस्वाल को सम्मानित किया गया. रोटरी क्लब विरूपा सभापति सत्यरंजन दास, सचिव मनोरंजन साहू सहित अन्य सदस्यों ने पूर्ण सहयोग किया. धनेश्वर साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अभूतपूर्व ढंग से किया एवं समारोह अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …