Home / Odisha / ओडिशा में सड़क हादसों में दो की मौत, 22 से अधिक घायल

ओडिशा में सड़क हादसों में दो की मौत, 22 से अधिक घायल

भुवनेश्वर. ओडिशा में आज अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 22 से अधिक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, राजधानी स्थित सिटी वुमेंस कॉलेज के पास सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि नशे की हालत में एक व्यक्ति कार को चला रहा था. इस कारण उसकी कार सड़क की डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे एक मोटरसाइकिल चालक उसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गये. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, नुआपड़ा जिले में लखनपुर थाना क्षेत्र के कुरुमपुरी के पास एक ट्रक ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. खबर लिखे जाने तक पुलिस मृतकों की पहचान नहीं कर पाई थी. इस दुर्घटना में घायल दो अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरगढ़ जिले के बरपाली में मेहरपड़ा के पास एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक बस तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से लगभग 18 यात्री घायल हो गये. बताया जा रहा है कि बस झारसुगुड़ा जा रही थी. सभी घायलों को बरपाली अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *