-
मानव सेवा ही माधव सेवा : अनिल सिंह
-
तीन हजार यात्रियों को शीतल पेयजल और छाछ पिलाया
कटक. बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए आरपीएफ कटक द्वारा रेलवे यात्रियों के बीच शीतल पेय जल एवं छाछ का वितरण किया गया. “आज़ादी का अमृत महोत्सव” उत्सव के क्रम में आरपीएफ टीम कटक द्वारा आयोजित एक मेगा पेयजल और छाछ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उस कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ पोस्ट सीटीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फलकनुमा एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस आदि ट्रेन के लगभग तीन हजार यात्रियों को शीतल पेयजल और छाछ प्रदान किया गया. आरपीएफ कटक के आईआईसी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में उनके टीम द्वारा यह सेवा प्रदान की गई.
अनिल सिंह ने बताया कि मानव सेवा ही माधव सेवा है यह कार्यक्रम “मानव सेवा ही माधव सेवा” के अंतर्गत किया गया है. इस सेवा को देख रेलवे यात्रियों द्वारा आरपीएफ टीम कटक की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है. साथ ही आईआईसी अनिल कुमार सिंह की भी लोगों ने काफी प्रशंसा की और कहा कि इतनी बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए इतने सुंदर और सुशोभित तरीके से कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप में एक बहुत बड़ी पहल है. इधर रेलवे के अन्य विभाग के कई अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की. आईआईसी आरपीएफ सीटीसी के साथ 20 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने उक्त कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.