भुवनेश्वर. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय में राज्यस्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता चेयरमैन सांसद भर्तृहरि महताब ने की. इस दौरान राज्य में किसानों से अनाज खरीद, भंडारण तथा अनाजों का वितरण आदि मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान एफसीआई के महाप्रबंधक एनके प्रधान ने समिति के सदस्यों को एफसीआई की विभिन्न योजनाओं, अनाजों की खरीद, अनाजों का वितरण, अनाज की गुणवत्ता, भंडारण तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की. इस दौरान एफएस एंड सीडब्ल्यू विभाग के उपसचिव काशीनाथ साहू ने मंडियों की संरचना विकास और अधिक से अधिक धानों की खरीदारी तथा चावल का निकास सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. बैठक के दौरान चेयरमैन महताब ने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए कार्यों की प्रशंसा की. महताब ने किसानों से धान खरीदने की सुविधा के लिए मंडियों के सही संरचना के प्रावधानों पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने रेलवे सेडिंग में अनाजों की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए संरचना के विकास पर भी जोर दिया.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …