भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ में ट्यूबवेल से सुरक्षित निकाले जाने के बाद राहुल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही पटनायक ने करीब 100 घंटे के थकाऊ ऑपरेशन के बाद नाबालिग लड़के को सफलतापूर्वक बचाने के लिए बचाव दल और छत्तीसगढ़ प्रशासन को बधाई दी. सुरंग में फंसे ओड़िया लड़का राहुल साहू के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विटर पर लिखा कि मैं राहुल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. गौरतलब है कि गंभीर हालत में 80 फीट गहरे बोरवेल से निकाले जाने के बाद 11 वर्षीय राहुल को अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. उनके रक्त के नमूने में कुछ संक्रमण का पता चलने के बाद उन्हें तुरंत देखभाल के लिए आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …