-
राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी
-
स्वास्थ्य विभाग ने कोविद टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण में आयी तेजी को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क हो गयी है और एहतियातन एक एडवाइजरी जारी की है. राज्य में 21 जून से डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जायेगा. लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की गयी है. बीते एक सप्ताह से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नई एडवाइजरी जारी की है. राज्य के स्वास्थ्य निदेशक बिजय महापात्र ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग निगरानी और परीक्षण कर रहा है. इसने कोविद टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना के लक्षणों वाले लोगों को तत्काल परीक्षण कराने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी. लोगों को खुद परीक्षण करने के लिए आगे आना चाहिए. महापात्र ने आगे कहा कि जिला कलेक्टरों को डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है. यह 21 जून से शुरू होगा और सितंबर तक जारी रहेगा. सर्वे करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि आप पिछले दो सप्ताह के आंकड़ों पर नज़र डालते हैं, तो लगता है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. आज राज्य में 41 नये पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. अन्य राज्यों में भी मामलों में तेजी दर्ज हुई है. इन राज्यों में पाजिटिव संख्या ओडिशा की तुलना में अधिक है. इसे ध्यान में रखते हुए हमें अपनी भलाई के लिए एहतियाती उपायों का पालन करना होगा.
प्रशासनिक अधिकारी किये गये अलर्ट
जन स्वास्थ्य निदेशालय ने एहतियाती उपायों को बढ़ाने के लिए नगर निगम आयुक्तों, जिलाधिकारी और सीडीएमओ सहित सभी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
सामाजिक दूरी बनाएं, मॉस्क पहनें
राज्य के स्वास्थ्य निदेशक बिजय महापात्र ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिस ढंग से सर्विलैंस होना चाहिए, वह हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार लोगों से अपील करती है कि किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने के बाद तत्काल टेस्टिंग करायें. भीड़ में न जायें. सामाजिक दूरी बनाये रखें. मॉस्क पहनें.
अब तक तीन बार हो चुकी है समीक्षा
राज्य के स्वास्थ्य निदेशक बिजय महापात्र ने कहा कि अभी तक तीन बार इस बारे में समीक्षा की जा चुकी है तथा उसी हिसाब से जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 41 नये मामले सामने आये हैं. बुधवार को 22 मामलों की पुष्टि हुई थी.