-
आवाज की तीव्रता से घबड़ाए स्थानीय लोग, मची भगदड़
ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के कोडला थाना क्षेत्र के बेरूआबाड़ी पंचायत में आज एक घर में हुए भीषण विस्फोट में सात लोग घायल हो गये. घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. सभी घायलों को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संभावना जतायी गयी है कि ये लोग घर में पटाखे बना रहे थे, इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. पुरुषोत्तमपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कोडला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल सभी पांच लोग 50 फीसदी तक जल गये हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, गांव के दंडपाणि बेहरा बारूद से पटाखे बनाते थे. पटाखे बनाते समय हुई लापरवाही से हुए विस्फोट में एक परिवार के छह लोग घायल हो गये. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीण समझ ही नहीं पाये कि क्या हुआ और वे इधर-उधर भागने लगे.
उल्लेखनीय है कि एक फैसले में राज्य के उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया था कि ओडिशा में केवल पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) द्वारा अनुमोदित ग्रीन पटाखों की अनुमति होगी. कोर्ट ने पुलिस और जिला प्रशासन को आदेश के उल्लंघन के मामले में लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया था. इस बीच इस विस्फोट ने सवालिया निशान लगा दिया है.