-
स्थानीय लोगों ने चौथी कक्षा की छात्रा के शरीर पर देखे चोट के कई निशान, पुलिस को दी सूचना
-
चाचा की शिकायत पर सौतेली मां गिरफ्तार
ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नर्सिंग स्ट्रीट में एक सौतली मां की क्रूरता की घटना प्रकाश में आने के साथ लोगों के दिलों को झंकझोर दिया है. बताया गया है कि चॉकलेट और बिस्कुट खरीदने के लिए पांच रुपये मांगने पर इस मां ने अपनी आठ वर्षीय सौतेली बेटी को लोहे के गर्म रॉड से दागा है. इस आरोप में 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार को बच्ची ट्यूशन जा रही थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने चौथी कक्षा की छात्रा के शरीर पर चोट के कई निशान देखा और पूछा तो यह मामला सामने आया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बड़ाबाजार थाना प्रभारी प्रशांत भूपति ने कहा कि हमने लड़की के चाचा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कल सौतेली मां को गिरफ्तार किया है.
इधर, एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बचाये जाने और इलाज के बाद लड़की को अब जिला बाल कल्याण समिति के निर्देश के अनुसार बाल देखभाल संस्थान में रखा गया है. उन्होंने कहा कि लड़की के गाल, पीठ और कंधे पर चोट के निशान मिले हैं.
चेहरे के चोटों को पाउडर से ढंकने की कोशिश
बड़ाबाजार थाना प्रभारी प्रशांत भूपति ने कहा कि आरोपी मां ने कथित तौर पर लड़की के चेहरे की चोटों को पाउडर से ढंकने की कोशिश की थी. साथ ही उसने लड़की को घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की चेतावनी दी थी.