ब्रह्मपुर. ब्रह्मपुर नगर निगम ने दिव्यांगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. भीम भोई भिन्नाक्ष्यम सामर्थ अभियान (बीबीएसए) के तहत आयोजित शिविर में 42 वार्ड के 150 से अधिक दिव्यांगजनों को सरकारी सहायता प्रदान की. ब्रह्मपुर में बीएमसी ने इस शिविर का आयोजन किया था. सरकारी सहायता आसानी से मिलने के बाद उम्मीदवारों के चेहरों से उत्साह और खुशी देखने को मिली. निगम आयुक्त सिद्धेश्वर बलिराम बोंदार और डिप्टी मेयर विवेक रेड्डी ने व्यक्तिगत रूप से लाभार्थियों को मदद के लिए जिम्मेदारी संभाल रखी थी. इस शिविर के उद्घाटन के मौके पर सांसद चंद्रशेखर साहू तथा मेयर संघमित्रा दलेई उपस्थित थीं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
