भुवनेश्वर. मारवाड़ी महिला समिति भुनेश्वर शाखा की अध्यक्षा नीलम अग्रवाल की अगुआई में रक्तदान दिवस पर स्थानीय स्प्लानेट माल में सायंकाल लोगों की भीड़ में रक्तदान पर आधारित एक सुंदर लघुनाटिका का मंचन हुआ. लोगों ने प्रस्तुत नाटिका का तालियों से स्वागत किया. लघुनाटिका में देवराज स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. नाटक के लेखक थे पद्मभूषण सोलंकी तथा उनके सहयोगियों. लघुनाटिका के मंचन में स्कूल शिक्षक रमाकांत का पूरा सहयोग रहा. मामस, भुवनेश्वर शाखा रक्तदान सेवा प्रकल्प की संयोजिका स्नेहा अग्रवाल ने अपना पूर्ण सहयोग दिया. साथ ही साथ प्रस्तुत कार्यक्रम में रश्मि अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, सुधा खंडेलवाल, कविता अग्रवाल, सुनीता कातेला, ज्योति जैन आदि उपस्थित रहकर सहयोग किया.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …