पुरी. महाप्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा की स्नाना यात्रा कल आयोजित होगी. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इसे देव स्नान पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है. हिंदू कैलेंडर में ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा के दिन इसे आयोजित किया जाता है. 14 जून को भक्त दो साल के अंतराल के बाद भगवान के दिव्य स्नान अनुष्ठान को देख पायेंगे. कोरोना महामारी के कारण 2020 और 2021 में स्नानयात्रा में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर रोक लगा दी गयी थी. मंगलवार को निर्धारित स्नानयात्रा के अनुष्ठानों का तय समय के अनुसार, मंगलार्पण सुबह 3:30 बजे, पहंडी नीति सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक, मंगला आरती सुबह 6:30 बजे, बेशसेसा सुबह 8:30 बजे, रोशाहोम सुबह 8:40 बजे, सूर्य पूजा सुबह 9 बजे, जल विजे सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, छेरा पहंरा दोपहर 12:15 बजे-दोपहर 12:45 बजे, गजवेश दोपहर 12:45 बजे-दोपहर 2:30 बजे होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
