-
कहा-वर्चुअली मुख्यमंत्री का विधानसभा सत्र में जुड़ना लोकतंत्र के लिए स्वस्थ लक्षण नहीं
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के आगामी सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विदेश दौरे को लेकर भाजपा ने सवाल उठा दिया है. विदेश से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के वर्चुअल तरीके से सत्र में शामिल होने के संबंध में मीडिया रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस पर सवाल उठाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि यदि यह रिपोर्ट सही है तो फिर यह चिंता का विषय है.
मोहंती ने कहा कि आगामी 2 जुलाई से ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है. इसमें बजट पारित होने वाला है. समाचार पत्रों में रिपोर्ट प्रकाशित हुई है कि इस सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विदेश में रहेंगे व वर्चुअली इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा की परंपरा व इसकी महत्ता को समझ कर मुख्यमंत्री को बजट सत्र से पहले या फिर बाद में विदेश दौरा की योजना तैयार करना चाहिए था. जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो, उस दौरान सदन में प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित न रहना व वर्चुअल माध्यम के विदेश से जुड़ना लोकतांत्रिक परंपरा के लिए शुभ लक्षण नहीं है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा साढ़े चार करोड़ ओडिशा के लोगों के लिए लोकतंत्र का मंदिर है. लोकतंत्र का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री को सदन में प्रत्यक्ष रुप से सदन में उपस्थित रहना चाहिए.