पुष्पा सिंघी, कटक
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 एवं मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा व तेरापंथ युवक परिषद की नवीनतम टीम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी व मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में गुरु दृष्टि की आराधना करते हुए नई टीम को अच्छा कार्य करने व आध्यात्मिक विकास की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान की। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री मनसुखलाल जी सेठिया ने नव मनोनीत अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी सिंघी को शपथ दिलाते हुए आगामी कार्यकाल हेतु मंगलकामना की व चातुर्मास काल में विद्वान मुनिवृंद का पूर्ण लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
प्रवक्ता उपासक श्री पानमल जी नाटक एवं उपासक श्री राजेन्द्र जी लुणिया ने जैन संस्कार विधि से शपथ विधि संपादित की। श्री मोहनलाल जी सिंघी ने अपनी टीम में प्रथम उपाध्यक्ष श्री मानिकचंद जी पुगलिया , द्वितीय श्री हनुमानमल जी सिंघी , मंत्री श्री चैनरूप जी चोरड़िया , सहमंत्री श्री इंद्र कुमार जी दुगड़ , कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र जी लुणिया , संगठन मंत्री श्री मुकेश कुमार जी मालू व अन्य कार्यसमिति सदस्यों के नामों की घोषणा कर शपथ दिलवाई। अलग-अलग प्रभारीगण के नाम भी घोषित किए गए। युवक परिषद के अध्यक्ष श्री भैरवलाल जी दुगड़ को निवर्तमान अध्यक्ष श्री योगेश जी सिंघी ने शपथ दिलवाई।
उन्होंने भी अपनी टीम के नामों की घोषणा करते हुए शपथ विधि संपन्न की। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, युवक परिषद, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, तेरापंथ भवन समिति, ज्ञानशाला परिवार भी शामिल हुआ। भुवनेश्वर सभा अध्यक्ष श्री बच्छराज जी बेताला विशेष रूप से उपस्थित हुए। कटक मारवाड़ी समाज, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नंदगांव वृद्ध गो सेवा आश्रम, श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी, टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्री सिंघी जी को शुभकामनाएँ ज्ञापित करते हुए सम्मान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री हनुमानमल जी सिंघी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनोज जी दूगड़ ने किया। अल्पाहार की व्यवस्था श्री रतनलाल जी विमल जी सेठिया परिवार द्वारा रखी गई।