-
हवाई यात्रा और हवाई अड्डे पर पहननी होगी मास्क
भुवनेश्वर. देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा सरकार ने एहतियात के तौर पर सभी जिलों में टेस्टिंग तेज करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारियों (सीडीएमपीएचओ) को निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ सभी लक्षण वाले मामलों का परीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.
यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) डॉ विजय महापात्र ने कहा कि हम परीक्षण बढ़ाने का भी लक्ष्य रखते हैं. बढ़ी हुई निगरानी के माध्यम से रोगसूचक अर्थात लक्षण वाले मामलों का परीक्षण किया जायेगा. इसके आधार पर संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जायेगी. उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी परीक्षण दर बढ़ाई जाये.
हवाई यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की सलाह का हवाला देते हुए स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) डॉ विजय महापात्र ने कहा कि सभी हवाई यात्रियों और हवाई अड्डों पर जाने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि यदि सकारात्मकता दर बढ़ती है, तो मास्क पहनना निश्चित रूप से अनिवार्य हो जायेगा.
दो अंकों में है पाजिटिव संख्या
देश में कोरोना संक्रमण भले ही बढ़ रहा होगा, लेकिन इसकी तुलना में राज्य में अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है. हालांकि बीते दो दिनों से कुछ संक्रमण में तेजी देखने को मिली है. बावजूद इसके राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अभी तक दो अंकों में ही सीमित है.