-
चालक के नियंत्रण खोने से टैंकर पुल से नीचे गिरा
-
बचाव कार्य के दौरान हुआ विस्फोट, बचाने में जुटे स्थानीय चार लोगों की गयी जान
नयागढ़. जिले के इटामती में एक तेल के टैंकर के विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि कल मध्यरात्रि यह टैंकर यहां बड़ा पांडुसरा पुल से गिर गया था. इस हादसे में मारे गये लोगों की पहचान पंकज नायक, दीपू खटुआ, समीर नायक और चंदन खटुआ के रूप में बतायी गयी है. ये सभी स्थानीय निवासी थे. घायलों को पहले नयागढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें भुवनेश्वर में स्थानांतरित कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, कल मध्यरात्रि करीब 1.45 बजे टैंकर पारादीप से आ रहा था. इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल की रेलिंग से जा टकराया और पुल से नीचे गिर गया.
हादसे के तुरंत बाद कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. जब बचाव कार्य चल रहा था, तभी तेल से लदा टैंकर में विस्फोट गया और बचाव अभियान में शामिल चार स्थानीय लोगों की जलकर मौत हो गई. विस्फोट में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें भुवनेश्वर के दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. इस हादसे में चार लोगों की मौत से इलाके में मातम छाया है.