भद्रक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, भद्रक शाखा द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन स्थानीय तारिणी होटल में किया गया. कटक से पधारीं ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष चंदा संतुका एवं सचिव प्रतिभा का बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष का यह पहला शाखा दौरा था. गणेश वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ गायत्री मंत्र उच्चारण कर सभा प्रारम्भ हुई. चंदा संतुका की शांत एवं प्रेरणादायक मनमोहक बातों से स्थानीय सदस्यों में ऊर्जा का संचार किया. समिति के चल रहे प्रकल्पों पर चर्चा के साथ पार्यवारिक समस्याओं, पर्यावरण समस्या, महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी चिंतन मंथन किया गया. सभा का संचालन शाखा की पूर्व अध्यक्ष रेखा भीमराजका ने किया. समिति द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्थानीय वृद्धाश्रम में एक ह्वील चेयर भेंट स्वरुप प्रदान की गयी.
शाखा अध्यक्ष संध्या गुप्ता, सचिव मंजू गुप्ता एवं कोशाध्यक्ष अंजू गुप्ता, प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ मंचासीन थी. सुमन पटवारी, पुस्पा लखानी, शिला खेमका, पुष्पा खेमका, शशि लखानी, पिंकी पोद्दार, श्वेता पोद्दार, राजश्री पोद्दार, कुसुम फोगला व आदि सदस्याएं उपस्थित थीं.
अंजू डिडवानिया द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिए जाने के बाद राष्ट्रीय गान के साथ सभा का समापन हुआ.