भुवनेश्वर/कटक. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को होने वाले एक दिवसीय टी-20 मैच को लेकर ट्विन सिटी भुवनेश्वर और कटक में क्रिकेट प्रेमियों की खुमारी सिर चढ़ गयी है. आज यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका टीमें भी पहुंच गयीं हैं. इसे देखने के लिए हवाई अड्डे से लेकर होटल मेफेयर तक किक्रेट प्रेमियों का उत्साह देखने को मिला है. राजधानी भुवनेश्वर में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.
इधऱ, कटक में दूसरे दिन भी टिकटों की बिक्री हुई. लंबे समय के बाद कटक में यह मैच होने जा रहा है. खबर है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए बारबाटी स्टेडियम पहुंचेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

