-
समय पर इलाज नहीं मिलने पर हुई मौत
भद्रक. मानवता को तार-तार करने वाली एक घटना में एक घायल इलाज के लिए तड़पता रहा और देखने वाले लोग फोटो लेते रहे और विडियो बनाते रहे. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उस युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह एक मोटरसाइकिल से दो युवक भद्रक की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सीमेंट लदा एक ट्रक ने साहपुर चौक के निकट राजमार्ग-16 पर टक्कर मार दिया. टक्कर के कारण संतुलन बिगड़ने पर दोनों सड़क पर गिर गये. एक युवक ट्रक के चक्के के नीचे आ गया. घायल युवक लगभग 30 मिनट तक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन देखने वाले लोग अस्पताल ले जाने की जगह उसकी तस्वीरें लेते रहे और विडियो बनाते रहे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचायी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसे बचाया जा सकता था, यदि लोगों ने तस्वीर और विडियो लेने की जगह मानवता दिखाते हुए उसे समय पर अस्पताल पहुंचा दिया होता.
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …