भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने थामस कप-2022 में चैंपियन बनने वाले भारतीय़ बैडमिंटन खिलाड़ियों व कोच को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय टीम के कोच पुलेला गोपीचंद, खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, धृब कपिल, , प्रियांशु राजावत, विष्णुवर्धन गौड़, जीके प्रसाद, अर्जुन एमआर, चिराग चंद्र शेखर शेट्टी, आरएस साईराज को एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया. मुख्यमंत्री नो कोच गोपीचंद को शाल व मोमेंटो प्रदान किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को दस-दस लाख रुपये की राशि के साथ साथ शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत बैडमिंटन के क्षेत्र में अच्छा कर रहा है. इस कारण पूरे देश में बच्चों में बैडमिंटन के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है. उन्होंने इस अवसर पर भारतीय टीम के कोच व खिलाड़ियों को बधाई दी.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …